शहर के राजेंद्र सटेडियम में रविवार को गृहमंत्री अमित साह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयुक्त रूप से एनडीए जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, भाजपा दक्षिण बिहार के संयोजक एवं विधान पार्षद अनिल शर्मा, जिला अध्यक्ष मनोज कुमार राय, जिला महामंत्री वीरेंद्र कुमार यादव, हितेश शर्मा एवं जदयू नेता अमित साह के साथ ही एनडीए के प्रमुख नेताओं ने 21 अप्रैल को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित अमित शाह के जनसभा के लिए मंच एवं पंडाल की तैयारी का जायजा लिया. इस जनसभा में धूप से बचने के लिए दो हैंगर लगाये गये है, जिससे कि धूप व गर्मी में भी सभा में शामिल होने वाले लोगों को कोई कठिनाई नहीं हो. जनसभा में गृह मंत्री के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा सहित कटिहार जिले के एनडीए के सभी जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.
एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में आज सभा करेंगे गृहमंत्री
गृहमंत्री की सभा में सीएम नीतीश कुमार भी होंगे शामिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement