बरारी. प्रखंड क्षेत्र के करीब 12 पंचायतों में दोबारा आयी बाढ़ की विभिषिका ने लोगों को तबाह कर दिया है. गंगा कोशी के उफान ने गंगा नदी किनारे बसे पंचायत व गांवों में घुसा बाढ़ का पानी लोगों के लिए मुश्किल भरा है. गंगा पार बकिया सुखाय में किसी तरह की राहत पहुंचाना बाढ़ के समय प्रशासन के लिए चुनौती भरा है. जबकि सामने मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है. डीएम व विधायक विजय सिंह के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बाढ़ प्रभावित दुर्गापुर पंचायत में दो सामुदायिक किचन, बैसागोविंदपुर में चार किचन, शिशिया में चार, गुरुमेला में तीन, मोहना चांदपुर में एक, बीसनपर में चार, दक्षिणी भण्डारतल में दो, उत्तरी भंडारतल में दो, लक्ष्मीपुर में दो एवं बकिया सुखाय में पांच सामुदायिक किचन संचालित कराने की बात ने बतायी है. उन्होंने बताया कि वर्षा एवं बाढ़ के कारण सामुदायिक किचन संचालन थोड़ी मुस्किलें तो आयी लेकिन सभी के सहयोग से बाढ़ प्रभावितों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था में कोई कमी नहीं होगी. बाढ़ पीड़ित रंजना, रेखा, मनोला बताती हैं कि एक तो बाढ़ का पानी उपर से वर्षा ऐसे विपदा की घड़ी में शौचालय नहीं होने से घोर कठिनाई हो रही है. पंचायत के मुखिया, जनप्रतिनिधि बाढ़ पीड़ितों तक सरकारी सुविधा मुहैया कराने में जुटे हैं. बकिया सुखाय की मुखिया एवं उपमुखिया शेख हिदायत ने पदाधिकारी से गंगा पार बकिया सुखाय में सामग्री एक बार में आपूर्ति कराने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है