एनएच-31 पर भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार दो लोगों की पर मौत

एनएच-31 पर भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार दो लोगों की पर मौत

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:54 PM

– दुर्घटना के शिकार दोनों बाइक सवार घोघा भगलपुर के निवासी, कोर्ट के काम से जा रहे थे कटिहार, फुलवरिया चौक के निकट हुआ हादसा कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 फुलवरिया चौक के समीप शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान प्रधान मंडल (49) और राजेंद्र मंडल (48), घोघा थाना, जिला भागलपुर के रूप में पहचान हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र मंडल अपने पुत्र अखिलेश कुमार मंडल के जमानत की प्रक्रिया के लिए कटिहार कोर्ट जा रहे थे. उनके साथ कमलेश कुमार मंडल और अकलेश मंडल भी अलग-अलग बाइकों पर सवार थे. वे फुलवरिया चौक के पास पहुंचे थे कि एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार दोनों सड़क से दूर गढ्ढे में जाकर गिरे. हादसा इतना भयानक था कि प्रधान मंडल और राजेंद्र मंडल की मौके पर ही मौत गयी. सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है. इस हादसे के बाद मृतकों के गांव में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version