घर में लगी आग, लाखों की क्षति का अनुमान

नगर थाना क्षेत्र के बनिया टोला पुरानी धर्मशाला में बने एक कमरे में शुक्रवार की दोपहर आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:45 AM

कटिहार. नगर थाना क्षेत्र के बनिया टोला पुरानी धर्मशाला में बने एक कमरे में शुक्रवार की दोपहर आग लग गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने में जुट गये. घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमनकर्मी दमकल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गयी. इस बीच स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया. प्राप्त जानकारी नेपाली चौधरी पुरानी धर्मशाला में ठेला, रिक्शा का टायर बनाने का काम करते है. ऊपर के मंजिले पर एक कमरे में रहता है. दोपहर बाद शॉर्ट सर्किट से उसके कमरे में आग लग गयी. कमरे से उठ रहे धुएं एवं आग की लपटे को देख अफरा-तफरी मच गयी. नेपाली चौधरी अन्य परिजनों के साथ आग बुझाने में जुट गये. आग लगते देख स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुट गये. इस बीच अग्निशमन विभाग को भी जानकारी दे दी गयी. इधर सभी आग बुझाने में लगे रहे. कुछ देर उपरांत आग पर काबू पाया गया. पीड़ित नेपाली चौधरी ने बताया कि उसके कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस अग्निकांड में तकरीबन एक लाख से अधिक रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version