शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान
रौतारा के बहरखाल पंचायत के वार्ड संख्या एक की है घटना
कोढ़ा. रौतारा के बहरखाल पंचायत के वार्ड संख्या एक में मंगलवार की दोपहर करीब बारह बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें काफी भयावह हो गयी. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों की अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार, वार्ड संख्या एक में दिनेश ऋषि के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. अगलगी के इस घटना में दिनेश ऋषि का एक घर पूरी तरह तरह जलकर राख हो गया. गृह स्वामी ने बताया कि घर के साथ घर का सारा सामान, तीन मोबाइल, पांच हजार रुपये नकद , अनाज, जरूरी कागजात आदि जलकर स्वाहा हो गया. गृह स्वामी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण अगलगी की घटना घटी है. घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा एवं समाजसेवी सुनील यादव को दी गयी. सूचना मिलते ही जानकारी लेते हुए अंचलाधिकारी कोढ़ा को घटना की जानकारी दी और मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है