अमदाबाद. प्रखंड के बैदा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 डुमरिया गांव में रविवार को दोपहर करीब दो बजे खाना बनाने के क्रम में आग लगने से दो परिवारों का घर जलकर राख हो गया. बैदा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जमाल आलम ने बताया कि अनिसुर रहमान एवं तजमुल हक का घर जल गया है. अग्नि पीड़ित परिवार के घर में रखें अनाज, वस्त्र सहित अन्य घरेलू सामग्री जल कर नष्ट हो गया है. घटना में लाखों की छति होने का अनुमान लगाया गया. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई है. उन्होंने शीघ्र ही अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच सहायता राशि एवं सामग्री वितरण करने की मांग की है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है