Loading election data...

बरारी के दुर्गापुर में नौ, वाणीकोल में 16 परिवारों के घर जले

अगलगी में लगभग 25 लाख की क्षति का अनुमान

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 10:36 PM

प्रखंड के दुर्गापुर, बैसागोविंदपुर, सुखासन व मोहनाचांदपुर पंचायतो में लगी आग से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल गुरूवार को बना रहा. सेमापुर ओपी पुलिस सारा दिन अग्निकांड क्षेत्र में दमकल के साथ लगी रही. दुर्गापुर पंचायत के दुर्गापुर गांव वार्ड छह में अग्नि कांड में नौ परिवार के घर सहित सारी संपत्ति जलकर खाक हो गयी. करीब पच्चीस लाख की क्षति का अनुमान है. अग्नि पीड़ित नासेवा खातुन, असफाक, आशिक, परवेज, अलियारा खातुन, रुकसाना, एनामूल हक, नैयमूल, फरिदा खातुन का घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीण एवं पुलिस व मुखिया की मदद से काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया. मुखिया हम्मारा खातुन व मकबूल ने पीड़ित परिवार को सुखा राशन राहत के तौर पर दिया. सुखासन के डुमरिया एवं गीदरमारी गांव में मक्का के बगड़ा में लगी आग को दमकल एवं ग्रामीण की मदद से बुझा लिया गया. बैसागोविंदपुर पंचायत के वाणीकोल गांव में दोपहर बाद लगी भीषण अगलगी में अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोग आग बुझाने को इधर उधर भागते रहे. सेमापुर ओपी अध्यक्ष हरि प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया मतिउर रहमान दलबल पहुंचकर ग्रामीण जो आग बुझाने में लगे थे. दमकल के सहयोग से घंटों मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया. अंचल निरीक्षक सह प्रभारी राजस्व अधिकारी शंभू साह ने बताया कि अंचल पदाधिकारी के निर्देश पर सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को आशियाना के लिए सीट एवं कीट बैग राहत के तौर पर दिया जा रहा है. आपदा अनुदान आरटीजीएस के माध्यम से दिया जायेगा. बताया कि बैसागोविंदपुर के वाणीकोल में 16 परिवार एवं दुर्गापुर में नौ परिवारों के घर आपदा की भेंट चढ़ गये. पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि भी पीड़ित की सहयोग में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version