सरदार नगर में आक से डेढ़ दर्जन परिवारों के घर जले

50 लाख की संपत्ति की क्षति का अनुमान

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 10:53 PM

प्रखंड के बैसा गोविंदपुर पंचायत के वार्ड दो में बुधवार को लगी भीषण अगलगी की घटना में डेढ़ दर्जन परिवारों के घर जल गये. अगलगी की घटना में 50 लाख से अधिक का नुकसान हाने का अनुमान है. अग्निपीड़ित परिवार खुले आसमान तले आ गये हैं. उनके सामने भोजन पानी, वस्त्र का संकट उत्पन्न हो गया है. जानकारी के अनुसार, तेज धूप व पछुवा हवा के बीच आग की चिनगारी उठने लगी. पछुवा हवा की तेज ने आग और भड़क गयी. आग से गांव को बचाने में सभी लोग बाल्टी में पानी लेकर दौड़ने लगे. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. ग्रामीण के सहयोग से कटिहार व बरारी से आये अग्निशमन ने आग बुझाने में जुट गये. सरदारनगर, बैसागोविंदपुर, भवानीपुर अग्नि पीड़ित परिवार अजीत यादव, पुतुल देवी, चंदन यादव, कुंदन यादव, मसोमात कृष्णा देवी, मनोज यादव, मंगल यादव, राजकुमार यादव, देवेन्द्र चौधरी, चूल्हाई परिहार, संजय परिहार, मसोमात दर्शनिया देवी सभी अग्नि पीड़ित परिवारों ने बताया कि घर का सारा कुछ आग में जलकर तबाह और बर्बाद हो गया. कुछ भी नहीं बचा. साइकिल, चारा काटने की मशीन, अनाज, चौंकी, पलंग, विस्तर, बर्तन, कपड़ा, कागजात, गहने, घर का सार सामान आग में जलकर राख हो गये. वर्षों से कटाव का दंश झेल रहे बांध पर बसे सरदार नगर भवानीपुर बैसागोविंदपुर के परिवार की त्रासदी ने हिलाकर रख दिया. अग्नि कांड में करीब 50 लाख की क्षति का अनुमान है. लोकसभा चुनाव को लेकर पहले तो किसी ने फोन नहीं उठाया. जब जिला पदाधिकारी को फोन पर अग्निकांड की सूचना दी गयी तो डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कटिहार से अग्नि शामक गाड़ी को भेजा और अधिकारी हरकत में आये. अग्निकांड में सिंघासन महतो, वार्ड सदस्य गिरिधारी साह, पूर्व मुखिया मतिउर रहमान आदि ग्रामीण ने पूरा सहयोग कर आग पर काबू पाया. सीओ मनीष कुमार के निर्देश पर सेमापुर ओपीध्यक्ष हरि प्रसाद यादव एवं प्रभारी राजस्व अधिकारी सह सीआई शंभू साह अग्नि कांड स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. तत्काल राहत के तौर पर पॉलीथिन सीट उपलब्ध कराया गया. जबकि बरारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने मीनी दमकल को जानकारी मिलते हीं भेजा. सीओ ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार को आपदा सहायता देने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version