शब्दा पैक्स गोदाम से सौ बैग धान की चोरी, अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

शब्दा पैक्स गोदाम से सौ बैग धान की चोरी, अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 6:41 PM

फलका पोठिया थाना क्षेत्र के रुचदेव सिमरिया गांव स्थित शब्दा पंचायत के पैक्स गोदाम से करीब एक सौ बैग धान अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. पैक्स अध्यक्ष उमेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कराया है. पैक्स अध्यक्ष ने थाना में दिये आवेदन में कहा है 25 दिसंबर को करीब नौ बजे सुबह एक किसान का क्रय किया हुआ धान गोदाम में रखने गया था. देखा कि गोदाम का शटर का ताला एवं लॉक टूटा हुआ था. धान भी जमीन पर इधर-उधर बिखरा हुआ था. जब शटर उठाकर अंदर गया तो देखा कि धान का बैग जो ऊपर से उतारा गया था. कुछ बैग इधर-उधर जमीन पर गिरा हुआ था. मुझे लगता है कि करीब एक सौ बैग धान अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर निकाल लिया है. गोदाम में सारा धान किसान से खरीद किया हुआ है. मामले में थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version