कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों कार्यकर्ता होंगे शामिल

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों कार्यकर्ता होंगे शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 6:52 PM

बलिया बेलौन सालमारी, तेघड़ा, मुकुरिया, पिंढाल, गोरखपुर आदि पंचायतों से शनिवार को बस्तौल चौक पर आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों कार्यकर्ता के शरीक होने की उम्मीद है. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आफताब आलम, जिला कॉर्डिनेटर कंचन दास ने बताया की एक फरवरी को बस्तौल चौक में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पुरी कर ली गयी है. सालमारी थाना क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के शरीक होने की उम्मीद है. सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रभारी सचिव बिहार सह राष्ट्रीय सचिव एआइसीसी शाहनवाज आलम कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर सभी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकता, पार्टी संगठन के लोग उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा की कटिहार में कांग्रेस का जनाधार है. कार्यकर्ता के दम पर विधानसभा में सभी सीट चुनाव जीत सकता है. सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होना होगा. सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों को आने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version