14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल में दामाद दहेज के लिए सास, ससुर व पत्नी को हथियार दिखाकर कर रहा था प्रताड़ित

बलुआ गांव में ससुराल पहुंचा दामाद दहेज के लिए पत्नी, सास व ससुर को हथियार दिखाकर डरा-धमका रहा था

प्रतिनिधि, मनसाही. थाना क्षेत्र की कुरेठा पंचायत के बलुआ गांव में ससुराल पहुंचा दामाद दहेज के लिए पत्नी, सास व ससुर को हथियार दिखाकर डरा-धमका रहा था. इसी बीच पुलिस को पत्नी ने गुप्त रूप से सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुंडागर्दी कर रहे दामाद को देसी कट्टा व दो गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, दो वर्ष पहले रंजीत पोद्दार ने अपनी इकलौती पुत्री प्रियंका कुमारी का विवाह करण कुमार पोद्दार, पिता स्व सुनील पोद्दार, भवानीपुर नया टोला, थाना नवगछिया जिला भागलपुर के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ करायी थी. शादी के कुछ दिन के बाद से ही पति मारपीट करने के साथ प्रताड़ित करने लगा था. पत्नी प्रियंका का आरोप है कि पति करण कुमार पोद्दार कनपट्टी पर हथियार रखकर मारपीट करता था. इसे लेकर प्रियंका के मां-पिता काफी चिंतित रहते थे. पति एक सोने का चेन व एक लाख नकदी की मांग अपने पत्नी द्वारा ससुराल वालों से फोन के माध्यम से कराता था. पैसा व सोने की चेन नहीं देने पर प्रियंका के साथ ससुराल में मारपीट करते आ रहा था. इसी क्रम में बीते देर रात्रि से करण कुमार पोद्दार अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया. शनिवार की दोपहर में अपने सास, ससुर के कनपटी पर देसी कट्टा सटा कर बार-बार धमकी दे रहा था कि गोली मार देंगे. इसी क्रम में ससुर रंजीत पोद्दार ने मनसाही पुलिस को घटना की सूचना देते हुए सारी घटना की बात बतायी. मौके पर मनसाही पुलिस बल के साथ पहुंच रंजीत पोद्दार के दामाद को घर से एक लोडेड देसी कट्टा के साथ दो गोली बरामद कर गिरफ्तार कर लिया. प्रियंका कुमारी ने यह भी कहा है कि 6 माह का एक पुत्र भी है. साथ ही गर्भवती भी है. इसके बाद भी उसके पति बराबर टॉर्चर व मारपीट करता चला आ रहा है. पत्नी ने आरोप लगाया है कि मेरा पति अपराधी किस्म का हैं. जो आये दिन लूटकांड व छिनतई करते रहता है. मनसाही पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो गोली आरोपित करण कुमार पोद्दार के पास से बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें