पत्नी से विवाद में पति ने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की
पत्नी से विवाद में पति ने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की
कटिहार अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पति ने अपनी जान देने की कोशिश की. मामला थाना क्षेत्र के बस्तौल की है. बस्तौल कर रहने वाले उज्जवल झा किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से उनका विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साये पति उज्ज्वल ने अपनी जान देने की कोशिश कर डाली. घर में रखें कीटनाशक दवाई पीकर ज्जवल की हालत काफी खराब हो गयी. मंगलवार की रात लगभग 9:00 बजे की है. उज्जवल की हालत जब बिगड़ी तो परिवार वालों ने उन्हें फोरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद अब वह खतरे से बाहर है. उज्जवल के भाई ने बताया कि उनके बड़े भाई का उनकी भाभी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा की भाई ने घर में रखे कीटनाशक दवाई पी ली. जब उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के बाद वह अब खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है