15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार के कार्यों से हूं प्रभावित : डॉ करीम

पत्रकारों से बातचीत में राज्यसभा सांसद ने राजद पर बोला हमला

जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी यह बातें खुले मंच से कहने के बावजूद भी मुसलमानों को जितनी भागीदारी मिलनी चाहिए थी, उतनी नहीं मिली. बिहार में 19 प्रतिशत मुस्लिम होने के बावजूद भी मात्र दो सीट मुसलमानों को दिये गये. जिस पार्टी में सम्मान नहीं उस पार्टी रहना नहीं चाहिए. उक्त बातें पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम ने कहीं. राजद पार्टी से अपना त्यागपत्र देने के बाद डॉ अहमद अशफाक करीम अपने कई साथियों के साथ जदयू का दामन थामने के बाद मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि राजद में सम्मान नहीं मिलने के कारण ही राजद को छोड़ने का फैसला लिया. बिहार में मुस्लिम की 19 प्रतिशत आबादी है. उसमें मात्र दो ही सीट मुसलमान को दिया गया है. जबकि वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी जात की आबादी ढेढ़ से दो प्रतिशत ही है. उसे तीन सीट दे दिया गया. यह कौन सा इंसाफ है. डॉ करीम ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के कार्यों से मैं काफी प्रभावित हूं. जिस कारण से मैं जदयू नीतीश कुमार से जुड़ना पसंद किया. डॉ करीम ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में काफी बेहतर काम किया है. डॉ करीम ने कहा कि मेरा भी प्रयास है कि मैं कटिहार ही नहीं सीमांचल ही नहीं पूरे बिहार के विकसित के लिए अपनी भागीदारी निभाऊ. उन्होंने कहा जदयू का दामन थामने के बाद जदयू और कैसे मजबूत हो इसको लेकर मैं पूरे बिहार का दौरा करूंगा और जदयू के कार्यों और राजद की नीतियों के बारे में लोगों को बताऊंगा. एनडीए के उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी ने फूल बुके देकर डॉ अहमद अशफाक करीम का स्वागत व अभिनंदन किया. एनडीए के प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी ने कहा कि डॉ अहमद अशफाक करीम के जदयू में आने से जदयू पार्टी की मजबूती बढ़ी है न केवल कटिहार बल्कि सीमांचल में जदयू और मजबूत होगा. उनके आने से कटिहार सीमांचल के जदयू कार्यकर्ता हो या नीतीश कुमार को मानने वाले सभी सभी काफी खुश है. इस अवसर पर बरारी विधायक विजय सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष शमीम इकबाल, मुजीबुर रहमान, सुशील कुमार सुमन के अलावा जदयू के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. इन सभी ने राजद छोड़ जदयू का थामा दामन राजद के प्रदेश महासचिव समेंद्र कुणाल, प्रदेश सचिव अब्दुल गनी, शम्मी, विनोद शाह, सगीर शेरशाह, महिला जिला अध्यक्ष ललित तिर्की, चंपई किसकू, सरदार योगेंद्र सिंह, जहांगीर, आसिफ इकबाल, मिस्टर, सोमय मरांडी, राजा खान, केसर आलम, अख्तर आदि ने राजद छोड़ जदयू की सदस्यता ग्रहण की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें