12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिम्मेदारी का ईमानदारी से करूंगा निर्वाहन : तारिक

हार व जीत के बाद दोनों प्रत्याशियाें ने दिया बयान

कटिहार. लोकसभा चुनाव में कटिहार संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर ने अपनी जीत पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि फिर एक बार कटिहार की जिम्मेदारी देने के लिए कटिहार की जनता एवं मतदाता तथा इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं को धन्यवाद है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा कटिहार के विकास के प्रति संकल्पित रहे है. इस बार भी जो जिम्मेदारी मिली है. उसे बखूबी निभायेंगे. उन्होंने अपनी प्राथमिकता का जिक्र करते हुए कहा कि कटिहार का समग्र विकास ही उनकी प्राथमिकता है. खासकर कटिहार में बेरोजगारी की समस्या दूर हो. इसके लिए वह पूरी कोशिश करेंगे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए वह पूरी कोशिश करेंगे. कटिहार का दोनों जूट मिल बंद है. उनकी कोशिश रहेगी की यह जुट मिल न केवल खुले. बल्कि नये औद्योगिक प्रतिष्ठान भी यहां स्थापित हो. ताकि लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकें. अपनी जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन से जुड़े सभी घटक दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भरपूर मेहनत किया है जिसका यह परिणाम हुआ है.

एनडीए के घटक दल के कार्यकर्ताओं, नेताओं का पूरा सहयोग नहीं मिला : दुलाल

कटिहार. एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने मतगणना केंद्र पर कहां की कटिहार को विकास के मामले में बदलने का उनका संकल्प था. लेकिन कटिहार की जनता ने उन्हें ही बदल दिया. उन्होंने जनता के फैसले को शिरोधार्य करते हुए कहा कि एनडीए के घटक दल के कार्यकर्ताओं नेताओं का पूरा सहयोग नहीं मिला. उन्होंने कहा कि जल्द ही बैठक करेंगे तथा अपनी हार की समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति बनायेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने काफी मेहनत की. सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रति उन्होंने आभार भी जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें