विद्यालय से बाहर 06-19 आयु वर्ग के बच्चों को चिन्हित करने का निर्देश
विद्यालय से बाहर 06-19 आयु वर्ग के बच्चों को चिन्हित करने का निर्देश
प्रतिनिधि, कटिहार बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी यशजीत कुमार ने कटिहार सहित 24 जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी व समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि विद्यालय से बाहर बच्चों के सर्वोच्च में तेजी लायें. डीइओ व डीपीओ को लिखे पत्र में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा है कि विद्यालय से बाहर के 06-19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान करने के लिए सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में गृहवार सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. गृहवार सर्वेक्षण के माध्यम से संबंधित जिला में अबतक बहुत ही कम संख्या में बच्चों की पहचान की जा सकी है. गृहवार सर्वेक्षण की मार्गदर्शिका के माध्यम से सभी को शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी संगठनों से भी यथा आवश्यक सहयोग लेने का निर्देश दिया गया है. इस संदर्भ में गैर-सरकारी संगठन पिरामल फाउंडेशन के द्वारा संबंधित जिला में स्वेच्छा से सहयोग देने का अनुरोध किया गया है. इसलिए संबंधित जिला में कार्यरत पिरामल फाउंडेशन के सदस्यों से यथा आवश्यक सहयोग लिया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है