12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरनाक घाटों को चिह्नित कर करायें बेरिकेडिंग : डीएम

डीएम-एसपी ने कुरसेला के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

कुरसेला. जिला पदाधिकारी मुनेश कुमार मीना, आरक्षी अधीक्षक वैभव शर्मा ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. जानकारी अनुसार डीएम, एसपी सहित अधिकारियों के काफिले ने गंगा नदी के खेरिया छठ घाट, कटरिया छठ घाट, मधेली के बारह नंबर ठोकर छठ घाट का बारिकी निरीक्षण कर सुरक्षा के एहतियाती उपायों के लिए स्थानीय अधिकारियों को निदेशित किया. इसी तरह रामपुर ग्वालटोली छठ घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में छठ घाटों के जल की गहराई का आंकलन कर खतरनाक घाटों पर बांस के बेरिंकेटिंग करने का निर्देश दिया गया. गंगा तटों के घाटों पर व्रतियों के सुविधा सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. अधिक जल के गहरायी वाले घाटों पर गोताखोर नाव रोशनी का समुचित प्रबंध करने को कहा गया. खतरनाक घाटों को चिन्हित कर मुस्तैदी से सुरक्षा उपायों को करने की बात कही गयी. एनएच 31 स्टेट हाईवे के किनारे के घाटों पर व्रतियों श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए ट्रैफिक नियंत्रण से सुरक्षा प्रबंध के बेहतर करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया. मौके पर एसडीएम, डीएसपी, कुरसेला सीओ, बीडीओ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार सहित जिप सदस्य उमेश यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें