मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम टच देने में जुटे मूर्ति कलाकार
मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम टच देने में जुटे मूर्ति कलाकार
– दो फरवरी को मनाया जायेगा वसंत पंचमी का त्यौहार कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा मनाने को लेकर नौजवानों व छात्र-छात्राओं में उत्साह है. सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर मूर्ति बनाने वाले कलाकार मां सरस्वती की प्रतिमा बना रहे हैं. सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों समेत प्रतिमाओं के लिए अग्रिम बुकिंग कार्य भी लगभग पूरी हो चुका है. आगामी दो फरवरी को जिला समेत कोढ़ा प्रखंड में भी बसंत पंचमी पर्व होगा. शिक्षण संस्थानों समेत बाजार गांव के गली मोहल्लों में भी पूजनोत्सव की तैयारी चरम पर है. मूर्ति कलाकार इस वर्ष भी भारी संख्या में मूर्तियों का निर्माण हो रहा है. मूर्ति कलाकार का कहना था कि हमलोगों की कोशिश है कि पूजा-अर्चना करने वाले सभी कमेटियों, क्लबों व बच्चों को मूर्तियां सरलता से उपलब्ध हो सके. इसलिए छोटा, मझला, बड़ा सभी आकार के प्रतिमा बनायी गयी है. महंगाई होने के कारण एक हजार रुपये से लेकर पच्चीस सौ रुपये तक में प्रतिमा उपलब्ध है. कई शिक्षण संस्थानों व पूजा कमेटियों व क्लबों द्वारा एडवांस दिया गया है. शेष श्रद्धालुओं ने खरीदारी का कार्य जारी है. पूजा कमेटी के सदस्यों, छात्रों ने बताया कि इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से की जा रही है. इसके लिए हमलोग अपने गांव मोहल्ले में चंदा इकट्ठा कर पूजनोत्सव धूमधाम से करेंगे. मां सरस्वती पूजा को लेकर कोढ़ा प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ शांतिपूर्ण माहौल में पूजन उत्सव संपन्न हो के लिए तैयारी में है. बसंत पंचमी के पर्व को लेकर वातावरण श्रद्धा से ओतप्रोत हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है