किसी भी थाना क्षेत्र से शिकायत मिलने पर थानाध्यक्ष होंगे जवाबदेह, एसपी
किसी भी थाना क्षेत्र से शिकायत मिलने पर थानाध्यक्ष होंगे जवाबदेह, एसपी
– बलिया बेलौन में जिला स्तरीय अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन बलिया बेलौन जिला स्तरीय अपराध गोष्ठी का आयोजन बलिया बेलौन थाना प्रांगण में एसपी वैभव शर्मा ने सोमवार को आयोजित की. सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार, सदर दो एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार, मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार, बारसोई एसडीपीओ अजय कुमार, ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन, सभी पुलिस अंचल निरीक्षक, सभी थाना अध्यक्ष उपस्थित थे. देर शाम तक बैठक चलने की संभावना है. थाना स्तर पर पुलिस कार्यप्रणाली, कानून, शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर चर्चा की गयी. साथ ही विगत माह का अपराध की समीक्षा, गिरफ्तारी, बरामदगी, वारंटी, इस्तेहार, कुर्की की तालिमा की स्थिति के संबंध में समीक्षा की गयी. सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिया गया. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी से अपने-अपने थाना क्षेत्र में कानून, शांति व्यवस्था के बारे जानकारी ली. कहा की शराब तस्करी, बदमाशों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई करने, अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, वारंटी, भगोड़े को गिरफ्तार करने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाने की बात कही. पुलिस पदाधिकारी को अपने कर्तव्य के प्रति सजग करते हुए मुख्यालय के निर्देशानुसार काम करने का निर्देश दिया तथा दर्ज कांडों में तुरंत अनुसंधान कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा की किसी भी थाना क्षेत्र से शिकायत मिलती है तो कार्रवाई तय है. इस अवसर पर बलिया बेलौन थाना में साफ सफाई का जायजा, महिला पुलिस की बैरेक की जानकारी ली गयी. बलिया बेलौन में थाना भवन निर्माण के लिए चिन्हित भुमि की जानकारी ली. बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष के द्वारा अपराध गोष्टी की तैयारी को संतोषजनक बताया. बलिया बेलौन थाना में जिला स्तरीय अपराध गोष्ठी का आयोजन किये जाने पर एवं जिला भर से पुरी पुलिस टीम पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने एसपी को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है