सत्ता मिला तो तीन महीने में भ्रष्टाचार मुक्त होगा बिहार: मनोज भारती
सत्ता मिला तो तीन महीने में भ्रष्टाचार मुक्त होगा बिहार: मनोज भारती
– जन सुराज पार्टी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने भरी हुंकार – जिला कार्यालय का किया उद्घाटन कटिहार. जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती रविवार को कटिहार पहुंचे. कटिहार के कई जगहों का दौरा करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. भव्य स्वागत किया गया. सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. जिसके बाद नगर में स्थित शाहिद चौक पहुंचे मनोज भारती ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. तत्पश्चात, आंबेडकर चौक पहुंचकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने आंबेडकर चौक के समीप स्थित पेट्रोल पंप के सामने जन सुराज जिला कार्यालय का उद्घाटन किया. हर घर जन सुराज कार्यक्रम के तहत संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक की. जहां उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. एक-एक करके कार्यक्रताओं से बात की और संगठन को मजबूत करने के लिए निर्देश दिया. जिले में बूथ कमेटी से लेकर पंचायत कमेटी बनाने पर जोर दिया. जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष सहित संगठन के सभी नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने कटिहार पहुंचे जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद प्रेसवार्ता की. बिहार विधानसभा उपचुनाव 2024 से मैंने बहुत कुछ सीखा व समझा है. वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इसका लाभ मिलेगा. जनता को हम अच्छा संदेश देना चाहते है. बिहार को बदलना है. यहां लूट खसोट हुआ है. दूसरी पार्टियां आपको धोखा दे रही है. 40 वर्षों से लूटा जा रहा है. हम जनता को जगाने के लिए लड़ाई लड़ रहे है. जनता का राज स्थापित करना ही जन सुराज का एकमात्र लक्ष्य है. हर जिले में जाकर जन सुराज के विचारों को हर घर तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. हम सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए मेहनत कर रहे है. प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी अच्छे लोगों को चुनाव में उतारेगी। जिनकी छवि साफ सुथरी हो. उन्होंने कहा कि जनसुराज सत्ता में आयी तो तीन महीने के अंदर बिहार भ्रष्टाचार मुक्त हो जायेगा. मौके पर प्रदेश कोर कमेटी सदस्य सह जिला प्रभारी निशिकांत मंडल, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य सत्यनारायण शर्मा, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य डॉ गाजी शारिक अहमद, जिला मुख्य प्रवक्ता मंजूर खान, संगठन महासचिव कलाम वारसी, महिला जिला अध्यक्ष रजनी कुमारी, युवा जिला अध्यक्ष मुजाहिद अलम, सगीर अहमद, गोपाल राय सहित जन सुराज के जिला से लेकर प्रखंड के सभी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है