बलिया बेलौन क्षेत्र में अवैध ढंग से हो रहा मिट्टी खनन, विभाग बेखबर

बलिया बेलौन क्षेत्र में अवैध ढंग से हो रहा मिट्टी खनन, विभाग बेखबर

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 6:40 PM

प्रतिनिधि, बलिया बेलौन प्रखंड क्षेत्र के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के कुरूम, बलिया बेलौन पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे जेसीबी से अवैध तरीके से मिट्टी काटने पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की इस तरह से मिट्टी काटने से उक्त सड़क पर खतरा उत्पन्न हो सकता है. अवैध तरीके से मिट्टी काट कर बड़ा गड्ढा बना दिये जाने पर माइनिंग विभाग के पदाधिकारी से इसकी जांच कर विधि संगत कार्रवाई की मांग की है. महानंदा नदी के किनारे मंझोक, शेखपुरा, सदापुर, आलापोखर, मीनापुर, रिज़वानपुर, शिकारपुर, मधाइपुर के पास बे-रोकटोक अवैध मिट्टी खनन की शिकायत मिल रही है. ग्रामीणों ने मिट्टी खनन रोकने के लिए विभाग से कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया की लगातार महानंदा नदी के धार में जेसीबी ने मिट्टी खनन का कार्य किया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि खनन विभाग के लापरवाही के कारण मिट्टी माफियाओं ने महानंदा नदी के किनारे में मिट्टी खनन का कार्य जोरों शोर से चल रहा है. कई बार ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस समय पर पहुंचकर कार्यवाही भी करती है. फिर से मिट्टी माफिया अपना काम शुरू कर देता है. मिट्टी से लदा ट्रैक्टर सड़कों पर चलने से राहगिरों की परेशानी बढ़ जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version