कटिहार कुरसेला थाना क्षेत्र के सीएसपी से 20 हजार रुपए की अवैध निकासी को लेकर पीड़ित महिला लीला देवी ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने अपने आवेदन में दर्शाया कि वह सीएसपी के उसके खाते से 20 हजार रुपए की अवैध निकासी कर लिया है. जबकि उसने बैंक से रुपए निकाले ही नहीं है. इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थाना अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि महिला के आवेदन पर मामला दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस क्षेत्र से साइबर अपराधियों को पूर्व भी गिरफ्तार किया गया था. जिसके पास से लोगों के आधार कार्ड, अंगूठे के निशान की फोटोकॉपी, बायोमेट्रिक मशीन सहित कई अंत दस्तावेज बरामद किये गये थे. जिससे आरोपित बैंक के खाते से अवैध रूप से रुपए की निकासी करता था. इस मामले में वह गिरोह है या फिर कोई अन्य गिरोह सक्रिय होकर साइबर घटना को अंजाम दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है