राजस्व संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें : डीएम
बैठक में डीएम ने सीओ को दिये कई निर्देश
कटिहार. समाहरणालय स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में अपर समाहर्ता एवं सभी अंचलाधिकारियों के साथ राजस्व बंदोबस्ती से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अंचलवार सैरात बंदोबस्ती, म्यूटेशन, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा आदि के संबंध में समीक्षा की गयी. बैठक में डीएम ने सभी अंचलाधिकारियों से अंचलवार बंदोबस्ती के लिए राजस्व का विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए बंदोबस्ती से संबंधित राजस्व अभिलेख जमा करने, लंबित मामले को स-समय अग्रत्तर कार्रवाई कर जल्द से जल्द निष्पादित कराने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत अवस्थित तटबंध का भौतिक निरीक्षण कर कमजोर व जर्जर तटबंध को चिन्हित कर मरम्मति कार्य कराने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत एवं बचाव के लिए सरकारी व गैर सरकारी नाव की जांच कर मरम्मति कराने एवं गैर सरकारी नाव व नाविकों का अनुज्ञप्ति नवीकरण करते हुए नाविकों के साथ इकरारनामा कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने चिन्हित बाढ़ आश्रय स्थल एवं बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक रसोई संचालित करने को लेकर स्थल की सूची उपलब्ध कराने तथा जिले में आगलगी घटना से संबंधित प्रतिवेदन जिला मुख्यालय यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन प्रशाखा, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रशाखा तथा सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
रोजगार सृजन के साथ-साथ मनरेगा की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें
समाहरणालय स्थित एनआइसी सभागार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मनरेगा से संबंधित कल्याणकारी योजनाएं यथा अमृत सरोवर, श्मशान घाट, आंगनबाड़ी की प्रगति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से क्रमवार तरीके से मनरेगा से संबंधित संचालित कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य करने वाले 30 प्रतिशत अनुसूचित जाति व जनजाति एवं 60 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार सुनिश्चित कराने के सहित आंगनबाड़ी केंद्र, अमृत सरोवर, श्मशान घाट, विद्यालय की बाउंड्री, प्रस्तावित खेल मैदान, राजीव गांधी सेवा केंद्र, पौधारोपण कार्यों में प्रगति लाने, सार्वजनिक तालाब का समय समय पर साफ-सफाई कराने, आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय, किचेन, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, ग्रामीण राजस्व हाट की साफ-सफाई कराने के साथ वहां आमलोगों के लिए बैठने की जगह की व्यवस्था कराने, सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत पूर्व में चिन्हित भूमिहीन आच्छादित व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त डीएम ने मनरेगा से संबंधित अन्य योजनाओं के संबंध में गहन समीक्षा करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए मनरेगा अंतर्गत पूर्व स्वीकृत योजना के सभी कार्यों को अगले महीने तक पूरा कराने का निर्देश दिया. इस बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कार्यपालक अभियंता मनरेगा, सहायक अभियंता व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है