दुर्गापूजा: 14 अक्तूबर के शाम बजे तक तक कर लें प्रतिमा विसर्जन

विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया संयुक्त आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 10:37 PM

कटिहार. जिले में दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. अन्य वर्षों की तरह इस बार जिला प्रशासन ने दुर्गापूजा को सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर काफी चौकस रहने की व्यवस्था की है. इसको लेकर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि 10 अक्टूबर को सप्तमी, 11 अक्टूबर को महाष्टमी व महानवमी तथा 13 अक्तूबर को विजयादशमी मनाया जायेगा. बुधवार के अपराह्न से जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. साथ ही प्रशासन के गोपनीय सूत्र भी विभिन्न क्षेत्रों में तैनात रहेंगे. इस गोपनीय सूत्र के माध्यम से प्रशासन को पल-पल की गतिविधि की जानकारी मिलती रहेगी. दूसरी तरफ जिला प्रशासन के इस जॉइंट ऑर्डर में दुर्गा पूजा में जुलूस निकालने को लेकर विशेष निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन ने दुर्गापूजा को लेकर करीब 476 स्थानों को चिन्हित किया है. जहां दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसमें गश्ती टीम भी शामिल है. पूर्व के कई घटनाओं का जिक्र करते हुए संयुक्त आदेश में प्रतिनियुक्त किये गये अधिकारी एवं सुरक्षा बलों को मजबूती के साथ विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पूजा पंडाल व सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में मां की पूजा अर्चना को लेकर अनुज्ञप्ति अनिवार्य कर दिया गया है. हर हाल में पूजा पंडाल व सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के आयोजकों को अनुमंडल पदाधिकारी के यहां से अनुज्ञप्ति प्राप्त करना होगा. संयुक्त आदेश में यह भी कहा गया है कि दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान जुलूस निकालने का भी प्रचलन है. ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी या अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूजा पंडाल या दुर्गा मंदिर समिति से जुलूस को लेकर पूर्व में ही निर्धारित की जानकारी अवश्य ले ले. उस रूट का भौतिक सत्यापन भी अपने स्तर से कर ले. उसके बाद ही जुलूस निकालने की अनुमति दें. इस आदेश में यह भी कहा गया है कि आगामी 14 अक्टूबर के संध्या 5:00 बजे तक हर हाल में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन अवश्य हो जानी चाहिए. अगर इस अवधि एवं समय तक विसर्जन नहीं होता है तो इसके लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष ही जिम्मेवार होंगे. दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. ऐसे मौकों पर सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने की बात कही गयी है. आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. आपत्तिजनक पोस्ट किये तो खैर नहीं जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दुर्गापूजा के मेला, पूजा पंडाल, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर किसी तरह की आपत्तिजनक चीज लिखा हुआ या अन्य तरीके से मिला तो उसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन के अधिकारी को दें. संबंधित स्थानों पर तैनात अधिकारी एवं पुलिस बलों को इस पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर सोशल मीडिया यथा फेसबुक, व्हाट्सएप्प व ट्विटर आदि के जरिये किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट किया गया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था को भंग करने नहीं दिया जायेगा. पुलिस प्रशासन के अधिकारी सोशल मीडिया पर खासतौर पर नजर रखेंगे. इसके अतिरिक्त असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला स्तर पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष में स्थापित की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष बुधवार से प्रतिमा विसर्जन होने तक 24 घंटे काम करेगा. इसके लिए पालीवार अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता नैमिश कुमार व होम गार्ड समादेष्टा ममता कुमारी को तैनात किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में 06452- 242400, 239025 व 249026 दूरभाष संख्या काम करेगा. किसी भी तरह की सूचना इस नंबर पर दिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version