फलका गोपालपट्टी, बेचूटोला, महेशपुर पोठिया, शब्दा, रंगाकोल, पीरमोकाम, रहटा, मोरसंडा, हथवाड़ा, भरसिया समेत फलका बाजार के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों और क्लबों की ओर से शांतिपूर्ण ढंग से नदी व विभिन्न तालाबों में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया. विसर्जन जुलूस में युवाओं, बच्चों की टोली खूब थिरके. अबीर गुलाल उड़ाये तथा युवा और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कई जगह विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. बुधवार की देर शाम तक कई जगह प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालुओं के द्वारा नम आंखों से किया. शांति व्यवस्था में बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ शोमी पोद्दार, थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल, दारोगा विकास कुमार, कुंदन कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह, समीर कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजय झा, अमित कुमार की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है