दाना चक्रवात का कटिहार में दिखा असर, शाम में हुई झमाझम बारिश

अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवात को लेकर मौसम विभाग ने किया है अलर्ट

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 11:44 PM

कटिहार. अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात का असर बुधवार को कटिहार में भी दिखा. बुधवार की शाम से ही आसमान में बादल उमड़ने घुमड़ने लगा. शाम के छह बजे के बाद मौसम ने पूरी तरह से करवट ली और अचानक से झमाझम बारिश शुरू हो गयी. काफी देर तक हुई बारिश के कारण मौसम में पूरी तरह से बदलाव हो गया. सुबह से जो धूप की किरणें छाई हुई थी. गर्मी के अनुभव को हुई बारिश ने काफी हद तक नमी में तब्दील कर दिया. बुधवार का अधिकतम तापमान 34 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दोपहर में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. लेकिन जैसे ही शाम के बाद बारिश हुई तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. बारिश के बाद मौसम में गर्मी का अनुभव पूरी तरह से समाप्त हो गया. हालांकि मौसम विभाग की माने तो आगे कुछ दिन मौसम में यूं ही नामी बरकरार रहेगी. इधर, बारिश के बाद शहर की सड़कों की भी हालत दयनीय हो गयी. सड़कों पर जल जमाव की समस्या से लोग काफी परेशान हुए. अचानक से शाम में हुई बारिश से काम में निकले लोग बारिश में फंस गये. जबकि कई लोग बारिश में भींगने पर भी मजबूर हो गये. इधर शहर की कई सड़कों पर जल जमाव की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा. जबकि नगर निगम की ओर से शहर के कई स्थानों पर सड़कों का निर्माण तथा नाला निर्माण में बारिश ने काफी हद तक प्रभाव भी डाला है. शाम को हुई इस बारिश से लोगों की माने तो अब ठंड ने अभी से दस्तक देना शुरू कर दिया है. यदि मौसम का हाल ऐसा ही रहा तो बहुत जल्द तापमान में और गिरावट दर्ज की जायेगी. जिससे ठंड का मौसम का अनुभव होना शुरू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version