विकसित कटिहार बनाने के लिए आकांक्षी जिला कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन में तेजी लायें : डीएम

समीक्षा बैठक में नीति आयोग के इंडिकेटर में सुधार लाने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:05 PM

समाहरणालय के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में नीति आयोग की ओर से चयनित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने कटिहार जिला को और विकसित बनाने के लिए नीति आयोग से स्वीकृत कार्य प्रगति की अद्यतन स्थिति व प्रस्तावित कार्य की स्वीकृति के संबंध सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए गहन समीक्षा की. इस बैठक में डीएम ने जिले में नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत किये जा रहे कार्यों से संबंधित विभाग यथा स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, श्रम संसाधन विभाग सहित अन्य विभागों की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यों की अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. बैठक में नीति आयोग से संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को नीति आयोग से संबंधित कार्यों में मासिक रूप से प्रगति लाने, नीति आयोग से संबंधित डाटा को आनलाइन के माध्यम से सही-सही प्रविष्ट कराने, कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को चिह्नित करते हुए उसकी देख-रेख, अच्छे स्वास्थ्य सुधार एवं बीमारी के उपचार के लिए जिला में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने, स्कूल में नामांकन नहीं कराने वाले बच्चों को चिह्नित कर नजदीक स्कूलों में नामांकन कराने, किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को चिह्नित कर पुनः स्कूलों में नामांकन कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के निर्धारित पांच प्रक्षेत्र यथा स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन व कौशल विकास तथा आधारभूत संरचनाओं के संबंधित इंडिकेटर के रैंकिंग में सुधार के लिए कार्य योजना तैयार कर लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में डीएम के साथ जिला जिला सूचना-विज्ञान पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस के साथ अन्य जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version