कटिहार में 1868 लाभुकों को पक्का मकान के लिए मिली पहली किस्त

कार्यक्रम में आवास पूर्ण कर चुके 439 लाभुकों को मिली घर की चाबी

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 11:33 PM

कटिहार. स्थानीय विकास भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024-25 के तहत जिले के सभी प्रखंडों में आवास निर्माण कार्य पूर्ण करा चुके कुल प्रस्तावित 439 लाभुकों के बीच कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने मिशन गृह प्रवेश तहत चाबी प्रदान किया. कार्यक्रम में जानकारी दी गयी कि जिले के विभिन्न प्रखंडों कुल कुल 1868 लाभुकों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि भेजी गयी है. उन सभी लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने इस योजना से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि जिन 1868 लाभूकों के बीच प्रथम किस्त की राशि भेजते हुए सभी लाभूकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया है. उन सभी लाभुकों को चिह्नित करते हुए उनको लाभ प्रदान करने का लक्ष्य विगत एक सप्ताह पूर्व ही मिला था. जिसे पूरे जिला की आवास टीम सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अच्छा कार्य किया गया है. जिससे लक्ष्य की प्राप्ति हुई. मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम सह स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने मौजूद लाभुकों एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है. यह केवल आवास नहीं है. बल्कि यह प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि सभी जरूरतमंद लोगों को आवास मिलेगा और सभी का अपना घर होगा. मौके पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक, सभी आवास सहायक सहित जिला समन्वयक, जिला सलाहकार डीआरडीए के आवास कार्यपालक सहायक सहित लाभुक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version