कटिहार. सत्र नियमित करने के उद्देश्य से पीयू द्वारा ताबड़तोड़ परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. गृष्मावकाश में भी स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सीआइए की परीक्षा के लिए आदेश दिया गया है. इसके लिए शिक्षकों को एकजुट होकर परीक्षा संचालन के लिए पत्र भी जारी किया गया है किसी भी परिस्थिति में शिक्षकों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडने के लिए पत्र जारी किया गया है. बावजूद डीएस कॉलेज के अधिकांश शिक्षक के अवकाश में चले जाने के कारण परीक्षा विभाग को सीआइए परीक्षा समेत कई अन्य परीक्षाओं के संचालन में पसीना बहना पड़ रहा है. बुधवार को प्रभात खबर की ओर से डीएस कॉलेज में पड़ताल के दौरान एमडीसी टू के आने वाले सभी विषयों की चक्कर में छात्र छात्राएं परेशान रहें. छात्रों की परेशानी को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन बीएड से लेकर कर्मचारियों को लगाकर परीक्षा संचालित करने को विवश है. एक साथ करीब 1800 छात्र-छात्राओं की डीएस कॉलेज में सीआइए परीक्षा होने से छात्र अपना अपना रोल सीट खाेजने के लिए जुलॉजी लैब से लेकर बीसीए हॉल को ढूंढने में परेशान रहें. स्थिति ऐसी रही कि प्रथम पाली की परीक्षा खत्म होने के दौरान परीक्षा भवन से निकल रही छात्रों की भीड़ के बीच परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलभूषण मौर्य घंटों फंसे रहे. अधिक भीड़ रहने के कारण प्रथम पाली के करीब पचास छात्र छात्राओं की उपस्थिति परीक्षा खत्म होने के बाद भी इंतजार करना पड़ा. हालांकि इस दौरान प्राचार्य के समक्ष हो रही सीआइए परीक्षा डॉ विलास कुमार झा के नेतृत्व में व्यस्थित तरीके से ली जा रही थी. मालूम हो कि डीएस कॉलेज में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर का सीआइए परीक्षा अंतिम दिन होने के कारण काफी भीड़ रही. प्राचार्य कक्ष से लेकर प्रशासनिक भवन, खेल भवन से लेकर बीएड तक छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही.
प्राचार्य कक्ष में जानकारी को लेकर लगी रही भीड़
स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की सीआइए परीक्षा के अंतिम दिन दूसरी पाली में एमडीसी टू विषय की परीक्षा को लेकर छात्र- छात्राओं की भीड़ प्राचार्य कक्ष में लगी रही. इस दौरान अधिकांश छात्र अपने अपने रोल सीट व परीक्षा किस भवन में आयोजित की जा रही है. वरीय शिक्षक से पूछताछ करते रहे. जानकारी दे रहे वरीय शिक्षक मदन कुमार झा ने झल्ला व डांट-फटकार कर बाहर टंगे रोलसीट देखने की बात करते रहे. उन्होंने बताया कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सीआइए की परीक्षा को लेकर कॉलेज परिसर में जगह जगह नोटिस चिस्पा दिया गया है. इसके बाद भी छात्र प्राचार्य कक्ष में जानकारी को लेकर पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि द्वितीय सेमेस्टर सीआइए की परीक्षा के बाद शीघ्र ही पार्ट थर्ड 2024 की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जायेगी.
स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की सीआइए परीक्षा के अंतिम दिन दूसरी पाली में एमडीसी टू विषय की परीक्षा को लेकर छात्र- छात्राओं की भीड़ प्राचार्य कक्ष में लगी रही. इस दौरान अधिकांश छात्र अपने अपने रोल सीट व परीक्षा किस भवन में आयोजित की जा रही है. वरीय शिक्षक से पूछताछ करते रहे. जानकारी दे रहे वरीय शिक्षक मदन कुमार झा ने झल्ला व डांट-फटकार कर बाहर टंगे रोलसीट देखने की बात करते रहे. उन्होंने बताया कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सीआइए की परीक्षा को लेकर कॉलेज परिसर में जगह जगह नोटिस चिस्पा दिया गया है. इसके बाद भी छात्र प्राचार्य कक्ष में जानकारी को लेकर पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि द्वितीय सेमेस्टर सीआइए की परीक्षा के बाद शीघ्र ही पार्ट थर्ड 2024 की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है