कदवा प्रखंड क्षेत्र के धपरसिया पंचायत की कुम्हला खेल मैदान में एसटी युवा क्लब बनगामा की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का शुभारंभ पंचायत जागरण क्लब के अध्यक्ष जदयू जिला सचिव अंजार आलम, पंचायत समिति पति सह सचिव सिकचल साह, पूर्व मुखिया नैयर आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस फुटबॉल टूर्नामेंट में अलग अलग जगहों से कुल आठ टीमों ने भाग लिया. मैच की शुरुआत में एफसी टीम वृन्दाबारी की टीम ने तीन गोल किया. कुम्हला की टीम एकमात्र गोल कर सकी. इस रोमांचकारी मैच को देखने के लिए इस कंपकपाने वाली ठंड तथा सर्द हवाओं के बीच भी दर्शकों की काफी भीड़ रही. मौके पर अंजार आलम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के खेल का आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है