कटिहार शहर के हृदयगंज स्थित लोजपा रामविलास पार्टी की रविवार को क्रियान्वयन समिति जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संगीता देवी ने किया. बैठक में पार्टी के जिला कमेटी, सभी प्रखंड के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष तथा प्रखंड प्रभारी भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से प्रमंडलीय प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह शिरकत किया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गयी. प्रभारी मनीष सिंह ने कहा कि यह बैठक आगामी चुनाव को लेकर जमीनी स्तर बूथ स्तर पर पार्टी कितनी मजबूत है. इसको लेकर समीक्षा की जा रही है. प्रभारी ने कहा कि बूथ स्तर पर हमारी मजबूती ही हमारे प्रत्याशियों की जीत को सुनक्षित करेगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव में पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान के नेतृत्व में सभी सीटों पर हमारी जीत हुई. उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी सभी सीटों पर अपनी जीत को सुनक्षित करना है. सभी अध्यक्षों प्रभारियों में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि आप सभी अपनी ताकत पार्टी की मजबूती को लेकर झोंक दें. जहां कुछ कमी है उस कमी को दूर करें. जिला अध्यक्ष संगीता देवी ने प्रभारी को विश्वास दिलाया कि हमारी तैयारी बूथ स्तर पर पूरी मजबूत है. जिला में एनडीए की जो भी प्रत्याशी होंगे. उनकी जीत सुनक्षित की जायेगी. इस अवसर पर कमल पासवान, रमेश पासवान, गोपाल सिंह, बिनोद सिंह, नरेंद्र सिंह, राजकिशोर पासवान, सूरज पासवान, रोहन महतो, प्रणव पासवान, रवि शंकर वर्मा, अब्दुल वदूद, चंदशेखर पासवान, हरि प्रसाद दास, विनोद सिंह, रंजीत मंडल, शंकर प्रसाद मेहता, प्रभात महतो, विजय गुप्ता, विनोद पासवान, कर्मवीर यादव, राज किशोर, रामनाथ पासवान, मुन्ना पासवान, अरशद आलम, मंजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है