– 5.45 लाख रुपये वसूला जुर्माना कटिहार एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में समकालीन अभियान के तहत दो दिवसीय रात्रि वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 5.45 लाख रुपया जुर्माना राशि वसूला है. प्राप्त जानकारी के लॉ एंड आर्डर संधारण, अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने को लेकर एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर संपूर्ण जिले में समकालीन अभियान के तहत रात्रि वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. नगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक पर बुधवार की रात चले वाहन चेकिंग अभियान के समय एसपी मौजूद थे. उनके निर्देश पर तमाम वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. मोटरसाइकिल एवं कार की डिक्की की जांच, चालक की तलाशी तथा वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गयी. इस दौरान मोटरसाइकिल चालक के हेलमेट एवं कार चालक के सीट बेल्ट की भी जांच किया गया. पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन, सदर एसडीपीओ वन अभिजीत सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. जबकि जिले के अन्य अनुमंडल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व व निर्देश पर जिला पुलिस ने चेकिंग वहां अभियान चला रखी थी. इस चेकिंग अभियान में दर्जनों वाहन को पकड़ा तथा पुलिस ने 5.45 लाख रुपए जुर्माना राशि वसूल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है