कटिहार युवा राजद कटिहार की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को शहर के लाल कोठी स्थित युवा राजद के जिला महासचिव सौरभ पासवान के आवासीय कार्यालय में आयोजित हुई. अध्यक्षता युवा प्रधान महासचिव हसन आरजू एवं मंच संचालन मिथुन यादव ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रूपेश एवं राजद के प्रधान महासचिव राजेश यादव उपस्थित रहे. बैठक में मुख्य रूप से युवा राजद के बूथ स्तर तक के संगठन की समीक्षा की गयी. तेजस्वी यादव के 17 महीने की सरकार में किये गये जन सरोकार से जुड़े कार्यों को जन जन तक पहुंचाने एवं राजद की सरकार बनने पर तेजस्वी यादव ने जो वादा किया है. इसको लेकर हर टोले मोहल्ले में जागरुकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया. इस अवसर पर रविकांत यादव, आशु पांडे, चिंटू यादव, अंबू यादव, कन्हैया पासवान, अमन आर्यन, चंद्रशेखर मंडल, नवनीत कुमार, गणेश यादव, अंकित यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है