टीआर में छात्राओं के नाम की जगह अंकित है छात्र का नाम, बढ़ी परेशानी

विवि की गलती का खामियाजा भुगत रहे डीएस कॉलेज पीजी सेकेंड सेमेस्टर के विद्यार्थी

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:55 PM

कटिहार. पूर्णिया विवि प्रशासन की गलतियाें का खामियाजा पीजी सेकेंड सेमेस्टर के छात्र भुगत रहे हैं. डीएस कॉलेज में विवि की ओर से भेजी गयी टीआर में गलतियों की भरमार है. गलती के रूप में अधिकांश छात्राओं के नाम के जगह छात्र का नाम और छात्र के नाम की जगह छात्राओं का नाम कर दिये जाने से छात्रों के साथ कॉलेज प्रशासन भी हैरान है. एक दिन बाद विवि द्वारा संभवत: पीजी तृतीय सेमेस्टर में नामांकन के लिए निर्देश जारी हो सकता है. ऐसे में विवि द्वारा भेजी गयी टीआर में गलती को सुधार को लेकर शनिवार को दिनभर इस काउंटर से उस काउंटर का चक्कर लगाने को मजबूर रहें. डीएस कॉलेज के पीजी की एक छात्रा ने बताया कि उसका नाम प्रियम्बदा सिंह है. जबकि उसके नाम के सामने नकूल कुमार, एक छात्र का नाम सुधीर कुमार टीआर में सुषमा कुमारी कर दिया गया है. इस तरह की गलती करीब 40 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के टीआर में है. डीएस कॉलेज में एक साथ तीन कार्य होने के कारण काॅलेज के अलग- अलग काउंटर पर छात्र-छात्राओं की भीड़ रही. कई छात्राओं ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन के बाद पांच सितंबर से रजिस्ट्रेशन भरवाने का कार्य कार्य, पार्ट थर्ड में नामांकन कार्य चल रहा है. ऐसे में पीजी द्वितीय सेमेस्टर के भेजे गये टीआर में गलती होने के कारण होने वाले पीजी तृतीय सेमेस्टर में नामांकन को लेकर परेशान हैं. मामले में डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए कागजातों की जांच को लेकर दाे काउंटर बनाया गया है. जहां कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं का कागजात जमा लिया जा रहा है. पार्ट थर्ड में नामांकन के शांतिपूर्वक लिया जा रहा है. जबकि पीजी द्वितीय सेमेस्टर का भेजे गये टीआर में गलतियों को देखते हुए छात्रों से आवेदन जमा लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version