महादलित के 135 परिवारों के बीच पुलिस ने बांटी राशन सामग्री
डंडखोरा : लॉक डाउन के कारण गरीबों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के द्धाशय पंचायत के महादलित टोला, मकूर जान, कंधरपेली के गरीब दलित 125 जरूरतमंदों को डंडखोरा थाना के द्वारा राहत संग्रामी वितरण किया गया. इस मौके पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुराग आदित्य ने संयुक्त […]
डंडखोरा : लॉक डाउन के कारण गरीबों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के द्धाशय पंचायत के महादलित टोला, मकूर जान, कंधरपेली के गरीब दलित 125 जरूरतमंदों को डंडखोरा थाना के द्वारा राहत संग्रामी वितरण किया गया. इस मौके पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुराग आदित्य ने संयुक्त रूप से महादलित के परिवारों के बीच चावल, आलू, दाल, नमक सहित अन्य खाने पीने को चीज का वितरण किया.
थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल महादलित परिवारों के बीच में राहत संग्रामी बांटी गयी है. आगे भी जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन बांटी जायेगी. इस मौके पर वार्ड सदस्य सुबोध सादा, एसआई राजू कुमार सिंह, बीपी मंडल, चौकीदार रामकुमार, समाजसेवी सुभाष सिंह, पैक्स अध्यक्ष हीरालाल साह, मनोज प्रसाद गुप्ता, कादिर खान, भीम सदा, अर्जुन ऋषि सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.