24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जिले के 16 स्वास्थ्य केंद्रों का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस), परिसर पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को जिले के 16 विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का विधिवत उद्घाटन किया.

सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण में 20.98 करोड़ की आयी लागत, कटिहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस), परिसर पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को जिले के 16 विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान समाहरणालय वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष से वीसी के माध्यम से जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, बरारी विधायक विजय सिंह निषाद, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि, सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी ने भाग लिया. इस दौरान सभी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा शिलापट्ट का उद्घाटन कराया.

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण में 20.98 करोड़ की आयी लागत

सभी स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य में 20.98 करोड़ की लागत आयी है. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसेला में 07.69 करोड़, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहमदाबाद में 01.30 करोड़, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हसनगंज में 01.30 करोड़ और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डंडखोरा में 01.27 करोड़ रुपये की लागत आयी है. बारसोई प्रखंड में मातृ-नवजात शिशु देखभाल इकाई के लिए भी 01.16 करोड़ रुपया खर्च किया गया है. इसके अलावा सभी प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में निर्माण में 75-75 लाख रुपए लगाए गए हैं. इससे सभी अस्पतालों का भवन निर्माण के साथ साथ पर्याप्त मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिससे कि उपस्थित लोगों को आसानी से मेडिकल सहायता प्रदान किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें