प्रतिनिधि, हसनगंज प्रखंड स्थित कालसर पंचायत के महनौर व भवानीपुर गांव में पंद्रहवीं वित्त आयोग ग्राम पंचायत राज्य के मद से तकरीबन नौ लाख व तीन लाख 62 हजार की लागत राशि से बने ढक्कन युक्त नाला का उद्घाटन पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मुखिया सागर यादव, प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार व गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक ने स्थानीय लोगों की समस्या को सुना व समाधान की दिशा में सार्थक पहल का भरोसा दिया. उन्होंने कालसर ग्राम पंचायत अंतर्गत 18 लाख की लागत से बनने वाली ढक्कन युक्त नाला का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें तकरीबन 09 लाख रुपये की लागत से बने एक भाग नाला का कार्य समाप्त हुआ है. साथ ही षष्ठम वित्त आयोग योजना से भवानीपुर गांव में भी नाला का निर्माण कार्य हुआ है. दोनों का विधिवत उद्घाटन किया गया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, ज्योतिष कांत कुंवर, मुकेश मंडल, दिलीप मंडल, दिलीप झा, विकास झा, विजय झा, उप प्रमुख प्रतिनिधि बिनोद मंडल, शत्रुघ्न मंडल, अरज लाल सोरेन, गुलाब यादव, अशोक यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है