पीएचसी हसनगंज में चारदीवारी और गेट निर्माण कार्य का शुभारंभ
पीएचसी हसनगंज में चारदीवारी और गेट निर्माण कार्य का शुभारंभ
हसनगंज प्रखंड स्थित जगरनाथपुर पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में शुक्रवार को चारदीवारी व गेट निर्माण कार्य का शुभारंभ जिप सदस्य शाहिद अख्तर, प्रमुख नीलू देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आयुष भारद्वाज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कई वर्षों की मांग आज पुरी हुई है. जिला परिषद अंश से पंद्रहवीं वित्त आयोग के अनटाइड मद से 07 लाख 45 हजार 800 की लागत राशि से चारदीवारी व गेट का निर्माण कार्य शुरु हुआ है. चारदीवारी व गेट बन जाने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी संपत्ति की सुरक्षा होगी. असामाजिक तत्वों से भी स्वास्थ्य केंद्र सुरक्षित रहेगा. पंचायत के उपमुखिया रवि कुमार साह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गौतम कुमार, मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव, अशोक यादव, अशफाक आलम व अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है