दो दिवसीय डे-नाइट लॉन्ग बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
दो दिवसीय डे-नाइट लॉन्ग बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
कोढ़ा. जिले के दिघरी पंचायत के वार्ड संख्या 12 में हरिहरपुर नया टोला क्रिकेट क्लब के द्वारा दो दिवसीय डे-नाइट लॉन्ग बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रखंड प्रमुख कोढ़ा वकील दास ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम में दिघरी पंचायत के मुखिया आसिफ इकबाल, मौलाना फरीद मिफ्ताही, मिथिलेश मुखिया, अनिल साह, इंद्रदेव सिंह कुशवाहा, चंचल साह, नूर आलम, राजेश कुमार यादव, रिंकू प्रकाश, आरिफ, कमरुल हक, मोनू पांडे, शाहनवाज आलम, अब्दुल्ला एवं बहुत सारे ग्रामीण शामिल हुए. उद्घाटन उपरांत पूर्व प्रमुख वकील दास ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट खेल हमें अनुसाशन सिखाता है. खेल स्वास्थ्य के दृष्टिकोन से भी बेहतर है. इसलिए खिलाड़ियों को चाहिये कि खेल को खेल की भावना से खेलें तथा अच्छा खेल खेलकर अपने गांव व अपने जिला का नाम रोशन करें. आगे कहा कि खेल में जीत हार तो होता ही है. दोनों टीम चाहते हैं कि जीतें. पर कोई एक जीतता है जो आज हारता है वह कल जीतता भी है. इसलिए हारे हुए टीम को निराश नहीं होना चाहिए. बल्कि और बेहतर खेलने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में खिलाड़ियों के लिए कोढ़ा प्रखंड में कोई स्टेडियम नहीं है. पूर्णिया लोकसभा से पप्पू यादव विजय होते हैं तो खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए एक स्टेडियम बनाया जायेगा. टूर्नामेंट का पहला मैच कोलासी 11 बनाम हरिहरपुर 11 के बीच हुआ. टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता रकीम, शाहनवाज ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीम हिस्सा लेंगे. जिसमें आठ-आठ ओवर का खेल खेला जायेगा. सेमीफाइनल और फाइनल मैच रात में खेला जायेगा जो 14 ओवर का होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है