ठंड बढ़ने से सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों में हुई बढ़ोतरी

ठंड में बढ़ोतरी हो जाने के कारण सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. खासकर बच्चे और वृद्ध में रोग का ज्यादा असर देखा जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 6:33 PM

कोढ़ा. ठंड में बढ़ोतरी हो जाने के कारण सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. खासकर बच्चे और वृद्ध में रोग का ज्यादा असर देखा जा रहा है. इन दिनों सरकारी अस्पताल व प्राइवेट चिकित्सकों के यहां सर्दी खांसी व बुखार वाले मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्य ने बताया कि अचानक ठंड बढ़ जाने के कारण वायरल रोग अचानक अपना शिकंजा फैलाने लगा है. उन्होंने बताया कि आम दिनों के वनिस्पत इस वक्त लोगों को सतर्कता बरतना जरूरी है. क्योंकि अभी सर्द ज्यादा बढ़ गया है. जिस कारण वायरल बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है. लोगों को चाहिए कि अपने शरीर को गर्म कपड़ों से ढके. चादर ओढ़े या फिर स्वीटर, जैकेट पहने तथा हर संभव गर्म खाने का प्रयोग करें. गुनगुना पानी पीएं. इसके अलावा उन्होंने कहा लोगों से बीमार पड़ने पर अस्पताल आकर चिकित्सकों से परामर्श लें. उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा सतर्कता बरतने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version