11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष के दूसरे दिन महाविद्यालयों में बढ़ी चहल पहल

नववर्ष के दूसरे दिन महाविद्यालयों में बढ़ी चहल पहल

– आठ दिन अवकाश के बाद खुलने पर छात्रों की रही भीड़ – सीआईए व यूजी थर्ड सेमेस्टर की होने वाली परीक्षा को छात्रों में उत्साह – इंजीनियरिंग कॉलेज में चार जनवरी तक होगी प्रायोगिक परीक्षा प्रतिनिधि, कटिहार नववर्ष 2025 के दूसरे दिन महाविद्यालय खुलने के बाद चहल पहल रही. लगातार आठ दिन अवकाश के बाद गुरुवार को विभिन्न अंगीभूत व सम्बद्ध महाविद्यालयों में छात्रों की काफी भीड़ रही. मालूम हो कि बड़ा दिन व नववर्ष को लेकर पीयू के प्रभारी रजिस्टार पटवारी यादव द्वारा 21 दिसंबर को ही एक पत्र जारी किया गया था. जिसमें विवि के सभी शिक्षक, पदाधिकारी, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया था कि क्रिसमस अवकाश एवं नववर्ष पर विवि मुख्यालय एवं इसके क्षेत्रान्तर्गत सभी अंगीभूत व सम्बद्ध महाविद्यालयों में 24 दिसंबर मंगलवार से एक जनवरी 2025 तक अवकाश था. अवकाश के दिनों में ही पीजी प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 की आंतरिक परीक्षा दो जनवरी से पांच जनवरी के बीच आयाेजित करने को पीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय द्वारा निर्देश दिया गया था. 23 दिसंबर को ही पीयू के परीक्षा नियंत्रक द्वारा पीजी सत्र 2024-26 में ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने को लेकर पत्र जारी किया गया था. इसके लिए भी पांच जनवरी तक समय निर्धारित किया गया है. गुरुवार को डीएस कॉलेज में पीजी प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 24 में पंजीयन को लेकर छात्रों की भीड़ रही. साथ ही सीआईए परीक्षा को लेकर छात्रों की काफी चहल पहल देखी गयी. मालूम हो कि एक साथ पंजीयन व सीआईए परीक्षा लेने की वजह से छात्रों के बीच काफी परेशानी रही. कई छात्रों ने बताया कि बीस दिसंबर तक पीजी में नामांकन, पुन: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ दो जनवरी से ही सीआइए परीक्षा से वे लोग परेशान हैं. कुल मिलाकर कॉलेज में अचानक छात्राें की भीड़ बढ़ने से चहल पहल रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें