Loading election data...

युवाओं में उद्यमिता वेंचर्स के प्रति बढ़ रहा क्रेज

एसबीपी विद्या विहार में स्टार्टअप आउटरीच इवेंट का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 10:53 PM

कटिहार. एसबीपी विद्या विहार में स्टार्टअप सेल, कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के तहत एक गतिशील स्टार्टअप आउटरीच इवेंट का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया. इवेंट में 150 से अधिक छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. जो युवाओं में उद्यमिता वेंचर्स के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाता है. इवेंट का एक प्रमुख आकर्षण स्टार्टअप क्विज रहा. जिसमें छात्रों का अद्वितीय उत्साह देखने को मिला. इस दौरान शीर्ष छह प्रतिभागियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया. जबकि शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वालों को उनके प्रमाण पत्र के साथ एक डायरी और कलम सहित अतिरिक्त पुरस्कार भी प्रदान किया गया. प्रधानाचार्य डॉ दीपक रंजन, जिला स्टार्टअप समन्वयक इंजीनियर दिलीप कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम की मार्गदर्शन में डॉ. रंजना कुमार, कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य और फैकल्टी इन-चार्ज प्रो सुमन कुमार की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही. छात्र स्टार्टअप समन्वयक आशीष कुमार, राजलक्ष्मी और हरित हिमांशु ने भी इस इवेंट की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version