शहर में अतिक्रमण का बढ़ रहा दायरा, नहीं हो रही कोई कार्रवाई
अतिक्रमण हटाने की दिशा में नहीं हो रही ठोस कार्रवाई, शहरवासी रोज हो रहे परेशान
कटिहार. नगर निगम प्रशासन की ढुलमूल रवैये के कारण शहर में हर दिन अतिक्रमण का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. एक भी ऐसा रोड नहीं बची जहां अतिक्रमणकारियों का कब्जा नहीं हो रहा है. जिसका नतीजा है कि शहरवासियों को हर दिन परेशान होना पड़ रहा है. अतिक्रमण हटाने के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा है. कहा जाये तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी. ऐसा इसलिए कि एक तरफ जहां शहर से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा जा रहा है. दूसरी ओर पीछे से अतिक्रमणकारियों का कब्जा फिर से जमता जा रहा है. अब ताे स्थिति इतनी भयावह हो रही है कि मुख्य चाैक- चौराहा को कौन पूछे शहर से निकलने वाली सड़क व चौक चौराहों पर तेजी से अतिक्रमणकारियों का दवाब बनते जा रहा है. हालांकि नगर कर्मचारियों व पदाधिकारियों की माने तो इन दिनों लगातार शहर के चौक चौराहों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसके लिए रोस्टरवाइज पदाधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. इधर दो दिनों से नया टोला व अन्य जगहों से अतिक्रमण खाली कराया गया है. ऐसा निगम के कर्मचारियों का भी मानना है. इधर कई पार्षदों व आमजनों का कहना है कि अतिक्रमण खाली कराने के लिए सख्त रवैये अपनाने की जरूरत है. खासकर जिद्दी अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध मोटी जुर्माना भी तय करने की जरूरत है. ताकि खाली कराये जाने के बाद पुन: ऐसे अतिक्रमण अपना जुगाड़ नहीं लगा सकें. न्यू माकेट, बाटा चौक, शहीद चौक, एमजी रोड, बनिया टोला, अमला टोला, एमजेएम रोड, केबी झा कॉलेज रोड, दुर्गा स्थान रोड, डीएस कॉलेज जाने वाली सड़क, हरिगंज चौक, महमूद चौक, मिरचाईबाड़ी, अम्बेडकर चौक समेत कई मुख्य चौराहा अतिक्रमणकारियों के कब्जा में रहने के कारण लोगाें को जहां जाम की समस्या से दोचार होना पड़ रहा है. दूसरी ओर आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कटिहार-पूणिया एनएच 131 ए पथ पर तेजी से हो रहा अतिक्रमण
शहर से बाहर निकलने वाली कटिहार-पूणिया एनएच 131 ए पथ पर भी तेजी से अतिक्रमणकारियों का जाल बिछ रहा है. खासकर रिफ्यूजी कॉलोनी, भेरिया रहिका, सिरसा चौक के सड़क पर अतिक्रमण रहने से लोग परेशान हैं. इस मार्ग पर भेरिया रहिका के आसपास कई जगहों पर सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों का कब्जा है कि बेरोक टोक ग्यारह हजार हाईटेंशन तार के नीचे जब तब वेल्डिंग कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है. दिन हो रात कभी भी हाईवोल्टेज तार के ठीक नीचे वाहन के ऊपर वेल्डिंग करने से आसपास के लोगाें को किसी अनहोनी की चिंता सताते रहती है. कई लोगाें ने नगर प्रशासन से इस पथ को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया है. दूसरी ओर बिजली विभाग को इस पथ पर जांच करने को लेकर आग्रह भी करते नजर आ रहे हैं.
गर्ल्स स्कूल व 12 करोड़ वाली सड़क अतिक्रमण का शिकारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है