एंबुलेंस चालकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से
मांगों के समर्थन में चालकों ने लिया निर्णय
कटिहार. मासिक वेतन भुगतान तथा अपने विभिन्न मांगों को लेकर 102 के एंबुलेंस चालक व इएमटी सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. हड़ताल पर जाने से जिले में सरकारी एंबुलेंस की सेवा सोमवार से पूरी तरह से ठप हो जायेगी. बिहार राज्य 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले एंबुलेंस चालक व इएमटी सोमवार से अपनी मांगों को लेकर सदर अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे. संघ के जिला अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि पिछले चार महीने जुलाई माह से हम सभी का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व में भी हम सभी का वेतन भुगतान नहीं होने से हमारी आर्थिक स्थिति और पूजा के समय में पूरे परिवार का हाल खस्ता रहा. जबकि आगामी दीपावली का त्योहार है. महापर्व छठ है. इसके बावजूद भी हम सभी का वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. संघ के जिला अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि जिस एजेंसी अंतर्गत तथा बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग सभी को यह पहले ही अल्टीमेटम दे दिया गया था. यदि 27 अक्तूबर तक हम सभी का वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो 28 अक्तूबर से हम सभी 102 एंबुलेंस के चालक इएमटी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. गौरतलब हो की 102 एंबुलेंस के सेवा ठप होने के कारण इसका सीधा असर गरीब मरीजों पर पड़ने वाला है. सरकार की सेवा के तहत गरीब मरीजों को बिना किसी शुल्क के एंबुलेंस सेवा प्राप्त हो जाती है. लेकिन सभी चालक इएमटी हड़ताल पर जाने के बाद यह सेवा पूरी तरह से ठप हो जायेगा. जिसके कारण मरीजों को एंबुलेंस के लिए प्राइवेट में अच्छा खासा एंबुलेंस के लिए भुगतान करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है