14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 को प्रतिरोध मार्च निकालेगी इंडिया गठबंधन

प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने को लेकर आयोजित हुई इंडिया गठबंधन की बैठक

कटिहार. स्थानीय सर्किट हाउस में इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार की शाम आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने किया. बैठक में मुख्य रूप से राजद के जिला अध्यक्ष इसरत प्रवीण, विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह निषाद, पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो के साथ-साथ सीपीआई एमएल सीपीएम नेता मौजूद रहे. बैठक में आगामी 20 जुलाई को इंडिया गठबंधन की ओर से बिहार में लगातार बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था के खिलाफ और मुकेश सहनी के पिता के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर निकाले जाने वाले प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने को लेकर विशेष चर्चा किया गया. बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि 20 जुलाई को अमर जवान चौक मनिहारी मोड़ से मिरचाईबाड़ी- अंबेडकर चौक होते हुए प्रतिरोध मार्च पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचेंगे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार हत्या, लूट, डकैती, चोरी और दुष्कर्म की घटना आम हो गई है. इस पर बिहार सरकार कोई संज्ञान नहीं ले रही हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है. इसी को लेकर एवं विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या के विरोध में 20 जुलाई को प्रतिरोध मार्च निकाला जायेगा. सुनील कुमार यादव ने विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो के पिता के हत्यारे को फांसी की सजा देने का मांग किया. राजद जिलाध्यक्ष इशरत प्रवीन ने कहा कि पूरे बिहार में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ा है. यह सरकार हाथ पैर हाथ धरे बैठी है. इसी को लेकर सरकार को जगाने और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर 20 जुलाई को इंडिया गठबंधन की ओर से प्रतिरोध मार्च निकलते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त किया. इसे दुखद घटना बताया. विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह निषाद ने बताया कि इंडिया गठबंधन 20 जुलाई को मजबूती के साथ प्रतिरोध मार्च निकालकर बिहार में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ मुकेश वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी के पिता हथियारों को फांसी की सजा देने की मांग करेगी. पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने भी कहा कि जो भाजपा व जदयू बिहार में आरजेडी पर जंगल राज लाने का आरोप लगाते थे. आज बिहार में कौन सा राज है. मौके पर राजद जिला प्रवक्ता भोला पासवान, राजद के युवा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार, विकासशील इंसान पार्टी के जिला प्रभारी किशोर कुमार मंडल, कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष मनी पासवान, प्रीतम चक्रवर्ती, हिमांशु कुमार, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, सुबेलाल पासवान, रवि यादव, अख्तर आलम बबलू सहित इंडिया गठबंधन से जुड़े कई नेता मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel