18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2047 तक भारत बनेगा विकसित व आत्मनिर्भर : मंगल पांडेय

गृहमंत्री की सभा को लेकर मंगल पांडेय ने किया प्रेस वार्ता

भाजपा कल्याणकारी योजनाओं को जनहित के लिए सोचती है. पिछले 10 वर्षों में देश में अमन चैन बरकरार है. देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा व सभी घटक दलों के समर्थन में मतदान कर रही है. 2024 लोकसभा चुनाव में सभी घटक दलों के प्रत्याशी विजय बनेंगे व पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे. यह बात पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद के आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहीं. उन्होंने बताया कि बिहार में 1990 से 2005 तक के शासन काल को जनता अभी भूली नहीं है. मोदी की सरकार बनने के बाद लोकहित जानकारी योजना चलाकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया गया है. मोदी की लोकप्रिय शासन में देश हो या बिहार में कई योजनाएं लाकर समृद्ध किया गया है. आवास, शौचालय, घर-घर सिलेंडर महिलाओं को आत्मनिर्भर किसानों को समृद्ध योजना के तहत राशि उनके खाते में भेजे जा रही है. तीन वर्षों से सभी परिवार को मुफ्त में अनाज देने का कार्य बीजेपी कर रही है. इसके बाद विपक्षियों के सवाल पर बड़े ही सरल भाव से बताया कि प्रथम चरण के मतदान समाप्ति के बाद भी आगे की चरण होने वाले चुनाव को एक मत नहीं है. विपक्ष संयुक्त रूप से जहां प्रसार प्रसार नहीं कर रही है. अब तक प्रत्याशियों की घोषणा भी कई जगहों पर नहीं किया जा सका है. प्रथम चरण के चुनाव में कम मतदान पर कहा की तापमान का असर भले ही रहा. लेकिन राजनीतिक तापमान बढी है. गृहमंत्री अमित शाह आगमन को लेकर तैयारी में जुटे

उन्होंने बताया कि देश के गृह मंत्री अमित शाह का आगमन जिले में रविवार को 11:30 बजे होना तय है. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी में जुट जाने की अपील की है. इस मौके पर सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, विधान पार्षद अनिल शर्मा, विधान परिषद अशोक अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढा विधायक कविता पासवान, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, जिला महामंत्री सौरभ मालाकार, ओमप्रकाश यादव, सोनू सिंह, मुकेश पासवान, शांति जायसवाल, छाया तिवारी, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रीना झा, प्रभात मिश्रा, चांदनी देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें