12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ के बाजार में महंगाई को लगा पंख

सूप 260 से 300 रुपये जोड़ा तक पहुंचा

कटिहार. लोक आस्था का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ चार दिवसीय पर्व शुरू हो जायेगा. छठ व्रती अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. कदवा भात को लेकर बाजार में कद्दू की खरीदारी को लेकर छठ व्रतियों की सोमवार को भारी भीड़ रही. पर्व को लेकर कद्दू के दाम इस वर्ष कोई खास इजाफा नहीं रहा. एक कद्दू की कीमत 30 रुपये से 40 रुपये तक रही. इसके अलावा जैसे-जैसे छठ पर्व नजदीक आता जा रहा है. सामग्रियों के दाम में भी तेजी देखी जा रही है. सोमवार को छठ पूजा को लेकर सबसे अहम सूप 260 रु से लेकर 300 रु जोड़ा तक पहुंच गया. इधर पूजा में लगने वाले पूजा सामग्रियों की खरीदारी भी अब जोर पकड़ने लगी है. पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहर के बड़ा बाजार, न्यू मार्केट, मिरचाईबाड़ी में छठ पर्व से संबंधित पूजा सामग्रियों की बाजार भी बढ़ने लग गयी हैं. पूजा सामग्रियों की बिक्री भी तेज हो गयी है. छठ व्रती हर एक छोटी सी छोटी चीज पूजा सामग्रियों को जुटाने में लग गए हैं. चूंकि इस पर्व में पूजा सामग्रियों के हर छोटे से बड़े सामानों का अपना एक अलग ही महत्त्व रखता है. इसलिए छठ व्रती किसी प्रकार की कोई सामग्री छूट नहीं जाए इसको लेकर बाजार में खरीदारी शुरू कर दिए हैं. सोमवार को न्यू मार्केट में छठ व्रती पूजा सामग्रियों की खरीदारी करने में लगे रहे. जबकि पूजा संबंधित दुकान सड़क किनारे भी अब सजने लगे है. बड़े पैमाने पर अभी से केला की खानी बाजार में आने लगे हैं. जबकि बाजार में सूप और डलिया का भी डिमांड अब काफी बढ़ा हुआ है. फिलहाल अभी छठ व्रती सूप डलिया और नारियल और पूजा के अन्य सामग्री कि ज्यादातर खरीदारी करने में जुटे हुए है. फल की खरीदारी अंतिम में करेंगे. 70 से 80 रुपये जोड़ा बिक रहा नारियल बाजार में चारों तरफ नारियल सड़कों पर दुकान लगाकर बिक्री शुरू हो गयी है. जबकि दुकानदारों की मानें तो असम के बाद केरल से भारी संख्या में नारियल कटिहार आया है. कल तक कई और गाड़ियां भी कटिहार आने वाली है. केला की खानी से लदे गाड़ी भी घुसने लगे हैं, जो अब गाड़ी की संख्या बढ़ने लगेगी. हालांकि इस वर्ष नारियल के मूल्यों में छठ व्रतियों को कोई राहत नहीं है. बल्कि पिछले वर्ष की तुलना में नारियल के दाम बढ़े है. 70 से 80 रु जोड़ा में नारियल मिल पा रहा है. जबकि डलिया की बात करें तो 300 से लेकर 500 रु तक डलिया बाजार में साइज के अनुसार बिक रहे है. जो पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा है. पिछले वर्ष जहां सूप 180 से 200 रु जोड़ा तक बिके. इस वर्ष सुप के मूल्यों में पिछले साल वृद्धि देखी जा रही है. जो इस बार 300 रु जोड़ा तक पहुंच गया है. छठ व्रती खासकर सूप और डलिया की खरीदारी पहले से करते नजर आ रहे हैं. हालांकि दुकानदार ने बताया कि एक-दो दिन में सूप की कीमतों में उछाल रहेगा. केला चिनिया केला 40 से 50 रुपया दर्जन तक बाजार में बिक रहे हैं. जबकि केला की खानी 650 से 800 रु तक पहुंच गयी है. आगे फलों के मूल्यों में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें