20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशाला में कैंसर की जांच व निदान की दी जानकारी

कार्यशाला में कैंसर की जांच व निदान की दी जानकारी

– केएमसी में पैथॉलोजी व माइक्रोबायोलोजी कांफ्रेस का 18वां वार्षिकोत्सव का आगाज कटिहार पैथॉलोजी और माइक्रोबायोलोजी का कांफ्रेस 18वां वार्षिकोत्सव बीएपीएम का 14 से 16 फरवरी तक मनाया जायेगा. प्रो एंड डॉ पैथोलॉजी विभाग कटिहार मेडिकल कॉलेज, अल करीम विवि के डॉ राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कटिहार मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में वर्कशॉप का आयोजन किया. उदघाटन कुलपति अलकरीम विवि डॉ राम अखिलेश सिंह, प्राचार्य कटिहार मेडिकल कॉलेज के डॉ रामबिलास गुप्ता, डॉ राजेश कुमार और अन्य सदस्याें द्वारा दीप जलाकर किया. कैंसर के जांच और निदान के लिए उपयोग में आने वाले एलबीसी और फ्रोजेन, सेक्शन के बारे में बताया गया. देश विदेश से 80 से अधिक चिकित्सकों ने शुक्रवार के कार्यशाला में तनकीक हासिल किया. उन्होंने बताया कि 15 और 16 फरवरी को सभागार अलकरीम विवि में देश विदेश से आये वक्ता, पैथॉलोजी और माइ्क्रोबॉलोजी के नये नये जांचों के बारे में बतायेंगे व अपना वयाख्यान देंगे. वक्ता के रूप में डॉ कुमार सुनीत, डॉ श्रीकांत भारती, डॉ नियाज अहमद, डॉ मो इजहार आलम, डॉ मोनिलिसा झा, डॉ अनिता गुप्ता ,डॉ शंभू सिंह, डॉ सादमा अनवर सहित अन्य उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें