छात्रों को दी गयी डॉ आंबेडकर के योगदान की जानकारी

प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झिकटिया, मखदमपुर पंचायत में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 6:32 PM

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झिकटिया, मखदमपुर पंचायत में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश कुमार मंडल, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से डॉ भीमराव अंबेडकर के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. प्रधानाध्यापक नरेश कुमार मंडल ने सभा को संबोधित करते हुए डॉ आंबेडकर के योगदान को याद किया. उनके द्वारा किए गये संघर्ष और समाज में समानता स्थापित करने के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर ने भारतीय समाज को न्याय, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों से अवगत कराया. जिससे समाज में बदलाव आया. विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं इस कार्यक्रम में शामिल हुए. डॉ अंबेडकर के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला. छात्रों ने भी इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया. जिसमें अंबेडकर के विचारों और उनके योगदान को साझा किया गया. शांति व भाईचारे का संदेश देते हुए. सभी ने अंबेडकर की जयंती को एक ऐतिहासिक दिन के रूप में मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version