कटिहार लोगाें को स्वास्थ्य विभाग की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने और जागरूक करने को लेकर सदर अस्पताल की गैलरी में लाइव स्क्रीन टीवी लगाया गया है. यह स्क्रीन सदर अस्पताल के 100 बेड के भवन ओपीडी की गैलरी में तथा मदर चाइल्ड हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर में वेटिंग रूम परिसर में लगाया गया है. जहां पर इस स्क्रीन में स्वस्थ रहने को लेकर कई टिप्स स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में इस स्क्रीन के जरिए आने वाले मरीज और उनके परिजन को जागरूक किया जा सके. इस स्क्रीन में सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं स्वास्थ्य क्षेत्र में चलायी जा रही है. उसके बारे में भी बताया जायेगा. केआइए जा रहे कार्य को भी दिखाया जायेंगा. मरीज के लिए क्या व्यवस्था की गयी है, मरीज केसे स्वस्थ रह सकते है. इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है