किसानों को दी गयी हाइटेक कृषि तकनीक की जानकारी

महिनाथपुर पंचायत में किसान चौपाल का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:31 PM

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के महिनाथपुर पंचायत में गुरुवार को कृषि विभाग ने किसान चौपाल का आयोजन किया गया. किसान चौपाल में रबी 2024 सीजन के लिए किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, उन्नत बीज चयन, उर्वरकों के सही उपयोग और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की जानकारी दी गयी. किसान चौपाल का संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रणजीत सिंह, किसान सलाहकार सुजीत कुमार सुमन कर रहे थे. कार्यक्रम में आत्मा कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की. इस अवसर पर किसान टुनटुन सिंह, किशोर कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सुमित कुमार यादव, प्रिंस कुमार सिंह समेत अन्य किसान उपस्थित थे. किसानों ने योजनाओं और उन्नत तकनीक को लेकर विशेषज्ञों से सवाल पूछे और उपयोगी मार्गदर्शन प्राप्त किया. बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को जागरूक करना और उनकी कृषि उत्पादकता को बढ़ाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version